Saturday 25 December 2021

वो जादुई क्रिसमस ,वो मीठी ईद ,वो लोहड़ी के किस्से.... आपको भी याद हैं क्या ?

आज क्रिसमस है ! बचपन का वो सालाना जलसा , जिसने बताया कि संसार जादूई है ,रंगीन है और इसी संसार में एक पेड़ ऐसा है जिस पर ढ़ेर सारे उपहार ,टॉफियां  ,बल्ब ,रंगीन पन्नियों से जड़े सितारे टंगे हैं | इस पेड़ के पीछे से एक लाल कोट ,लाल टोपी लगाये करिश्माई चश्मा पहने एक टोपी वाला बाबा आता है और नींद में मुस्कुरा रहे बच्चों के सिरहाने वो सब रख जाता है जिसका वो साल भर से इंतज़ार कर रहे होते हैं | 

उस वक़्त हमें बस ये पता था कि रात चर्च में घंटियां बजेंगी , प्रार्थना होगी और अगले दिन स्कूल में दोस्त टॉफियां बांटेंगे ,खेलेंगे , हम सब एक दूसरे को बताएंगे कि उसके सांता ने उसको क्या दिया | सांता श्यामल के घर भी जाता था , शगुफ्ता के भी और सैमुअल के भी ! वो ऐसा कैसे करता था ? क्या इन सब के पापाओं के सांता से कनेक्शन थे ? 
उस उम्र में ,उस काल में हमें न ईसाई होने का बहुत मतलब पता था न ये पता था कि मुसलमान कहाँ से आये ,उन्होंने क्या किया ,क्या नहीं किया !! हमें बस पता था कि ईद आएगी तो सलमा के घर जाएंगे ,उसके अब्बू और बड़ी फूफी से ईदी मिलेगी | आसिफ अगले कुछ दिन ढ़ेर सारा इत्र लगा कर आएगा और टीचर की डांट खायेगा.... खान अंकल शाम को बड़ा सा टिफिन लाते जिसमें कभी सिवईयां होतीं ,ज़र्दा पुलाव कभी मटन भरा होता था |  उस दिन उनके घर जलसा होता था | माँ मेरे लिए शरारा सिलवाती थीं , उस शरारे कुर्ते और दुप्पटे का हल्का निम्बुआ रंग ,उसके गोटे की जगरमगर हर ईद पर ताजी हो जाती है ....खैर !!

दिसम्बर खत्म होते ही लोहड़ी की तैयारी शुरू हो जाती थी | 

इस बार किसके घर के आगे ,किसकी छत पर रात भर डीजे लगेगा और कौन गुड़ ,रेवड़ी लाएगा , सबकी लिस्ट बनती | किसके पापा को पोपकोर्न के लिए कहना है और पड़ोस के निगार भाई की टाल से लकड़ियां कौन लाएगा ,सब की व्यवस्था अग्रवाल अंकल करते |  मुझे याद है सबसे अच्छा म्यूज़िक सिस्टम शर्मा अंकल के यहाँ से आता था | बेदी आंटी की पकौड़ियाँ रात भर छनतीं | सबने रात भर नाच-गाना करना होता था और पतंगों में तंग बाँधने होते थे | चरखी भरने का काम आसिफ अच्छा करता था , वो पेच भी बढ़िया खींचता था | 

मधु और मैं भाईयों से इतर अपनी चरखी और पतंग जमाते | मनप्रीत को कहना पड़ता था , दुप्पटा पिन करके छत पर आना , वो उसी में पतंगे उलझा कर फाड़ देती थी.... नुकसान हो जाता था | 

संक्रांति कौनसे धर्म के लोग मनाते थे ,हमें तब नहीं पता था क्यूंकि बाज़ार में तो अहमदी का मांजा और कादिर भाई के यहाँ से पतंग लाते थे |  एक से एक रंगबिरंगी पतंगें ....., तब किसी ने नहीं कहा कि वो तालिबानी हैं , या किसी ने आसिफ के पतंग उड़ाने से उसके धर्म के खतरे में आ जाने की बात भी नहीं बतायी | 

हम सब बचपन की ऐसी ही अनगिनित रंगीन कहानियों में बहुत खुश थे |

दिवाली आती तो नाज़िम भैया घर को झकाझक पेण्ट कर जाते | पड़ोस के सरदार अंकल की इलेक्ट्रिक की दुकान से लड़ियां लाते , रंगीन बल्ब लाते और घर को ,मोहल्ले को रोशनी से लकदक पाते | सुबह -सुबह शरबती काकी माटी के कलस और दिये लातीं और मां शब्बो की रुई भरने की दुकान से बाती लगाने की रुई मंगवातीं | कपूर आंटी मठरी मस्त बनाती थीं |

ईज़ा केक बनाती थी और यीशू की तस्वीर के सामने जाकर हम सब फूलझड़ी जरूर जलाते थे | उसका भाई था टीटू | टीटू को लड़ियाँ जलाने का शौक था | एक दिवाली उसका हाथ जला तो , रिज़वान के डॉक्टर पापा सबसे पहले उसके इलाज के लिए उसे ले दौड़े |  उस दिवाली मोहल्ले में सबके घर मायूसी थी कि टीटू घर आ जाए तो चैन से लक्ष्मी पूजन हो |  वो ठीक हो गया ,तब भी किसी ने नहीं बताया कि दिवाली पर एक ईसाई पटाखे नहीं जलायेगा और अगर वो जल गया है तो उसका इलाज मुस्लिम डॉक्टर उसके धर्म परिवर्तन के इरादे से कर रहा है |

जाने दीजिये , दीगर बात ये है कि टीटू आज भी ईसाई है , रिज़वान भी अब डॉक्टर है और उसकी बहन ने बेदी अंकल के डॉक्टर बेटे से प्रेम विवाह कर लिया है | हम सब ने उसकी शादी में मस्त बिरियानी छक के खाई थी |  

मैंने मुशायरों को सुना , अमज़द अली का सरोद  सुना ,पंडित भीमसेन को गाते , बिस्मिल्लाह खान को शहनाई पर कान्हा के गीत बजाते सुना है | 

अब जब ये सब झगड़े देखसुन रही हूँ तो समझ नहीं आ रहा कि ये नफरतों के बीज अचानक इस खूबसूरत ज़मीन पर कैसे उगने लगे हैं | नफरती नागफनियों के बीच से खंजर लिए आप मोहब्बत और खुलूस के उन जलसों से आने वाली नस्लों को महरूम करने जा रहे हैं जिनका इश्क़ जौन एलिया की शायरी के भरोसे परवान चढ़ा है , बिना मज़हब देखे जिनके हौसलों को अम्बेडकर की रहनुमाई वाले संविधान ने हिफाज़त बख़्शी है | 

अब जब न बाबर रहा ,न अकबर ज़िंदा है , न सिकंदर आ रहा है ,न कोई अंग्रेज न पुर्तगाली.... तो मसला ये है कि अब ये सब हमारे बीच ,हमारे ही दोस्तों ,चाचा -फूफा , जीजा ,पड़ोसी के अवतार में किसी गुंडे नेता की अगुआई में हमारे घर -आंगन में लफंगई का नंगा नाच कर रहे हैं |  ये ये नहीं बता रहे कि प्यार कैसे बढ़ायें ,ये ये बता रहे हैं कि किसकी इज़्ज़त को,किसी की जिंदगी को कैसे तार -तार करें | इन्हें सत्ताखोरों ने खींच कर आपके बीच ला खड़ा किया है ताकि किसी रोज़ अगर आपके गुस्से का शिकार हों तो वो हों , वो फिर भी धर्म के जरिये सत्ता की मलाई चाटने के लिए ज़िंदा रहा जाएं | 

पर बहुत देर हो चुकी हैं शायद...... 

आपको क्या लगता है ,आपके बच्चों और आपके अपनों के दिलों से ये जहर कितना दूर है ? टीवी -व्हाट्सप्प की मनहूसियत और धर्म के नाम पर परोसे जा रहे नशे के इस कारोबार से खुद को बचाईये | हिन्दू वाकई खतरे में है , उसकी सादगी -उसकी उदारता ,उसका बड़पन्न सब खतरे में हैं | उसकी महान विरासत के साथ दूसरे मज़हब की नक्काशियां जुडी रहनी चाहिए , उसके गुंबदों में अज़ान भी हो और दुर्गा के स्त्रोत भी हों ! वो जोड़े , तोड़ने के लिए धर्म नहीं बना है | अपने चमन को नफ़रत के इस सुनियोजित , सुसंगठित हमले से बचाईये| 

इतिहास पढ़ना है तो किताबें उठाइये , किसी पांचवीं फेल के व्हाट्सप्प संदेश के आधार पर हिन्दू को न तो खतरे में मानिये न भड़भड़ा के उसे उठाइये | हर हिन्दू -मुसलमान -सिख -ईसाई की नींद पूरी होने दें , उसे पौष्टिक भोजन दें ताकि वह लड़ाई झगड़े से निकल कर अपनी पढ़ाई -लिखाई पर ध्यान दे सके | कुछ नहीं रखा इस सब में , खतरे में धर्म नहीं आपकी औलादों के भविष्य हैं | 

आप सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं , सांता के झोले से हमेशा की तरह आपके अपनों के लिए ,आपके लिए प्यार और दुआ निकले |
आमीन !!

No comments:

Post a Comment